बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: घर पर गिरा 200 साल पुराना पेड़, बुजुर्ग की दबकर मौत.. दो लोग घायल

बिहार के बेतिया में पेड़ से दबकर बुजुर्ग की मौत होने के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. साथ ही परिवार में महिला और बच्चे भी दबकर बुरी तरह जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से पेड़ के मलबे को उस जगह से हटाया. पढे़ं पूरी खबर...

बेतिया में पेड़ से दबकर बुजुर्ग की मौत
बेतिया में पेड़ से दबकर बुजुर्ग की मौत

By

Published : May 7, 2023, 10:58 AM IST

बेतिया में पेड़ से दबकर बुजुर्ग की मौत

बेतिया: बिहार के बेतिया में पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौतकी दबने से (Old Man Died In Bettiah) हो गई. योगापट्टी के शनिचरी थाना क्षेत्र में गोरा बेलवां गांव है. जहां शनिचरी से मच्छरगांवा जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे काफी पुराना पेड़ के एक घर पर गिरने से घर में मौजूद एक महिला और बच्चे की हालत बेहद गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: साठी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ का अवशेष गिरने से बुजुर्ग की मौत : घटना योगापट्टी के शनिचरी थाना क्षेत्र के गोरा बेलवां गांव का हैं. जहां एक दो सौ साल पुरानी सुखी हुई पकड़ी का पेड़ नजदीक के एक घर पर गिर गया. पेड़ गिरने के बाद गोरा बेलवां गांव निवासी पारस पासवान (80 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि घर में मौजूद उनकी बहु और पोते की हालत बेहद ही गंभीर हो गई है. इनदोनों की पहचान शिला देवी (30 साल) और उनके पोते का नाम गोविंद कुमार है. बताया जाता है कि दोनों लोग काफी गंभीर रुप से घायल हो गए.

जेसीबी की ली गई मदद: सूचना मिलने के बाद शनिचरी थाना पुलिस पहुंची. योगापट्टी पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से पेड़ के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. वही पेड़ के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. जहां उनदोनों घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने इस परिवार की आजिविका के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए शनिचरी- योगापट्टी मुख्य सड़क को भी घंटों तक जाम रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details