बेतिया:सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा गांव के पास करंट की चपेट में आने से 56 वर्षीय रघुवीर साह की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर सिरसिया थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला सिरिसिया थाना क्षेत्र के तुरहा पट्टी पंचायत सेमरा परसा गांव की है. जहां 56 वर्षीय रघुवीर साह सुबह शौच के लिए अपने खेत की तरफ गये थे.