बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - बेतिया में वृद्ध की मौत

बेतिया में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.

 bettiah
बिजली की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 8:02 PM IST

बेतिया:सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा गांव के पास करंट की चपेट में आने से 56 वर्षीय रघुवीर साह की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर सिरसिया थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला सिरिसिया थाना क्षेत्र के तुरहा पट्टी पंचायत सेमरा परसा गांव की है. जहां 56 वर्षीय रघुवीर साह सुबह शौच के लिए अपने खेत की तरफ गये थे.

सड़क जाम कर प्रदर्शन
इसी क्रम में रघुवीर साह खेत में गिरे एक 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गये. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details