बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - सड़क हादसे में मौत

बेतिया में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.

road accident in bettiah
road accident in bettiah

By

Published : Mar 6, 2021, 2:51 PM IST

बेतिया: मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी चौक पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्करमें एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल

बाइक पर सवार दो लोग घायल
मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी कृष्णकांत सिंह उम्र 60 वर्षीय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कृष्णकांत सिंह अपने घर परसा गांव से बेतिया की तरफ जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए.

बेहतर इलाज के लिए रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां पर स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय कृष्णकांत सिंह की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि बाइक की टक्कर के बाद एक बाइक सवार टक्कर मारकर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details