बगहा:बिहार के बगहा में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide In Bagaha) कर ली. मामला समेरा थाना क्षेत्र के कटकुइयाँ गांव का है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह है. दरअसल, बीते शनिवार की शाम मृतक की अपनी पत्नी में विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि वह गुस्से में घर से निकल (Old Man Committed Suicide) गया और देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी छानबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार की सबुह गांव के बाहर एक पेड़ से उसका शव लटका मिला.
यह भी पढ़ें:PUBG के दीवाने किशोर ने पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
ग्रामीणों ने देखा पेड़ से लटका शव:मृतक की पहचान 65 वर्षीय बुजुर्ग नसीरुद्दीन मियां के रूप में हुई है. सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें गांव के बाहर पेड़ में फंदे से लटका हुआ शव दिखा. जिसके बाद घटना की खबर मृतक के परिजनों को दी गयी. घटनास्थल पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी.