बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर अधिकारी, SDO ने लोगों को लगायी फटकार - बेतिया मास्क चेंकिग

पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज में सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन को लेकर प्रशासनिक महकमा उतरा सड़क पर, इस दौरान दुकानदार अपने-अपने शटर बंद करते दिखे. प्रशासन ने लोगों से 7 बजे शाम में दुकानें बंद करने की अपील की. साथ ही कल से दुकान खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

Corona Guideline in bettiah
Corona Guideline in bettiah

By

Published : Apr 11, 2021, 6:55 AM IST

पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क पर दिखे. प्रशासन ने नियम के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया. साथ ही लोगों से शाम 7 बजे तक दुकानें बंद करने की अपील की.

सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने माइकिंग के जरिये लोगों से अपील की. नरकटियागंज में बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासन समेत शिकारपुर पुलिस बलों द्वारा 7 बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराया. प्रशासन के अघिकारियों ने शिकारपुर पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर सात बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुए सख्त हिदायत दिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश

बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि सात बजे के बाद नियम का उललंघन करते हुए जो भी दुकानें खुली रहेंगी. उनके मालिकों के खिलाफ जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे से दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है. आवश्यक सेवा, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा को बंद से मुक्त रखा गया है. कोविड के मानक के आधार पर ही होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा का संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details