पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क पर दिखे. प्रशासन ने नियम के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया. साथ ही लोगों से शाम 7 बजे तक दुकानें बंद करने की अपील की.
सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने माइकिंग के जरिये लोगों से अपील की. नरकटियागंज में बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासन समेत शिकारपुर पुलिस बलों द्वारा 7 बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराया. प्रशासन के अघिकारियों ने शिकारपुर पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर सात बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुए सख्त हिदायत दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश