बेतिया:नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में चुनाव कार्यों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें 3 नरकटियागंज और 9 सिकटा के सभी प्रत्याशी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रखंड अध्यक्ष और सदस्य शामिल हुए.
बेतिया: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक - प्रेक्षक ने की बैठक
बेतिया में चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये.
प्रेक्षक ने की बैठक
राजनीतिक दलों को निर्देश
बैठक में शामिल पदाधिकारियों और प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं प्रेक्षक
प्रेक्षक कपिल मीणा ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता में आपसी सामंजस्य स्थापित करना एक अहम कड़ी है.