बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस दिवस कार्यक्रम के तहत नक्सलवाद के खिलाफ जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन - पुलिस दिवस कार्यक्रम

बगहा में पुलिस दिवस कार्यक्रम के तहत नक्सलवाद को खत्म करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके जरिए छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को जागरूक किया गया.

Nukkad Natak  in bagha
बगहा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By

Published : Feb 26, 2020, 7:30 AM IST

बगहा:मंगलवार को पुलिस की ओर से नक्सलवाद को खत्म करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पुलिस दिवस कार्यक्रम के तहत इस नाटक का आयोजन नक्सल प्रभावित नौरंगिया दोन के अमवा गांव स्थित मध्य विद्यालय में किया गया. एएसपी अभियान डी.के झा ने नक्सलियों से समाज के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की.

लोगों को किया गया जागरूक
नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौरंगिया के अमवा गांव में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके जरिए छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को जागरूक किया गया. नक्सलियों से प्रभावित अमवा गांव के मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में एएसपी झा ने लोगों से नक्सलियों का साथ नहीं देने और नक्सलियों से समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सबको सहयोग करना चाहिए.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार 'रिवेन्यू सरप्लस स्टेट' बावजूद अपने खर्च के लिए कर्ज नहीं लेता- सुशील मोदी

ग्रामीणों ने की सराहना
पुलिस-पब्लिक मैत्री पूर्ण संबंध को मजबूती देने के लिहाज से चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने भी खूब सराहना की है. ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों पर इसका निश्चित प्रभाव पड़ेगा और ग्रामीण पुलिस का साथ जरूर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details