पश्चिम चंपारण(बगहा): नेशनल टाइगर कंजर्वेशन के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी के साथ वन विभाग के कई आला अधिकारियों ने रविवार को विटीआर का जायजा लिया. इस दौरान विटीआर में पर्यटकों को दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली. रूडी ने कहा कि इस संरक्षण टीम का सदस्य होने के नाते भारत के लगभग बड़े-बड़े संरक्षित नेशनल पार्क के मूल्यांकन और उसके विकास के लिए उन सम्भावनाओं पर विचार किए जा रहे हैं, जिनसे इसके विकास में हमें मदद मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना है कि भारत सरकार और राज्य सरकारों के बीच समन्यवय स्थापित हो, ताकि किसी भी कार्य को करने में सहूलियत हो सके.
रूडी बोले- कनेक्टिविटी बढ़ने से वाल्मीकिनगर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी ने पर्यटन से जुड़े कई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और इसके विकास के सभी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा और विचार विमर्श किया. केंद्रीय टीम ने विटीआर का मूल्यांकन किया.
पर्यटन रोड मैप को विकसित करने पर दिया जोर
राजीव प्रताप रूडी ने बिहार सरकार के पर्यटन रोड मैप का जिक्र करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए इसके कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए सड़क और हवाई मार्ग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि डुमरिया घाट होते हुए एक्सप्रेसवे से पटना से वाल्मीकिनगर तक जो 7 से 8 घन्टे लगते थे, जो वो अब 4 घन्टे में तय होंगे. उन्होंने आगे बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पार्क 900 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो नेपाल स्थित चितवन नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है.
आदिवासी महिलाओं के योगदान को सराहा
थरुहट क्षेत्र से मिलने आई महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा पर्यटन के विकास में वन विभाग की सहभागिता की तारीफ की साथ ही भारतीय जनजाति संस्कृति की धरोहर को संजो के रखने के लिए समाज और वन विभाग को बधाई दी. थारू समाज की महिलाओं ने पर्यटन विभाग से मिलने वाली परितोषिक को बढ़ाने की मांग की. रूडी ने इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर पर्यटन को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अंकित देखना हमारा पहला लक्ष्य है.