बिहार

bihar

मोतिहारी: NSUI ने पुलवामा के शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 15, 2020, 3:29 AM IST

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं. साथ ही उन्होने बताया कि शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखकर हमने कैंडल मार्च भी निकाला है.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: पिछले वर्ष कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को जिले के लोगों ने अपने-अपने ढ़ंग से याद किया. जिला एनएसयूआई ने भी 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एसएनएस कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे शहीद जवानों को शिक्षकों और छात्रों ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

कैंडल जलाकर शहीदों को नमन करते छात्र

'मौन रखकर निकाला कैंडल मार्च'
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं. साथ ही उन्होने बताया कि शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखकर हमने कैंडल मार्च भी निकाला है.

पेश है रिपोर्ट

44 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी घटना के बाद पुरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. देशवासियों ने एक स्वर में आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई थी. जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details