प. चंपारण:जिलेके बगहा प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भारी भीड़ जुटी रही. कोविड गाइडलाइन को देखते हुए नामांकन के लिए विशेष व्यवस्था प्रखंड प्रशासन की ओर से की गई है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण पर बड़ी संख्या में नामांकन, कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सता रहा डर
प्रत्याशियों की भीड़ को देखते हुए पदवार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. ताकि उम्मीदवारों की अधिक भीड़ जमा नहीं हो पाए. बता दें कि बगहा एक प्रखंड में पंचायत चुनाव चौथे चरण अंतर्गत 20 अक्टूबर को होना है. जिसके लिए शनिवार को नामांकन शुरू हुई.
'कुल 24 पंचायत के नामांकन के लिए 18 काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें दो मुखिया प्रत्याशी के लिए, दो सरपंच प्रत्याशी के लिए, पंसस के दो, पंच के लिए चार और वार्ड सदस्य के लिए 8 काउंटर लगे हुए हैं.'-प्रशांत किशोर, बीडीओ, बगहा
पेपर में कोई गलती नहीं हो या नामांकन की प्रक्रिया सुचारू पूर्वक चले, इसके लिए हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें पदवार उम्मीदवार अपनी समस्या का तत्काल समाधान कर सकते हैं. बगहा 1 प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं. जिसके लिए मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे. इस बीच नामांकन पूर्व 24 सितंबर तक कुल 2700 एनआर काटे गए.
यह भी पढ़ें- एक ही प्रखंड में 100 से ज्यादा प्रत्याशियों का नामांकन रद्द.. स्क्रूटनी में दिनभर हुआ हंगामा