बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब तक नहीं बना पंचायत भवन , 6 साल पहले 87 लाख का पास हुआ था टेंडर

गांव में पंचायत भवन न होने के कारण जब भी कोई पंचायत बुलाई जाती है, तो लोगों को खुले में बैठना पड़ता है. इस वजह से गांव के लोगों में गुस्सा है.

By

Published : Feb 27, 2019, 2:11 PM IST

हरपुर गढ़वा पंचायत

बेतिया: मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत बिहार का दूसरा सबसे बड़ा पंचायत है. बावजूद इसके यहां अभी तक पंचायत भवन नहीं है. यही नहीं, यहां कई घर ऐसे भी हैं जिन्हें आज तक बिजली नहीं मिल पाई है.

6 साल पहले पास हुआ था टेंड़र

गांव में पंचायत भवन न होने के कारण जब भी कोई पंचायत बुलाई जाती है, तो लोगों को खुले में बैठना पड़ता है. इस वजह से गांव के लोगों में गुस्सा है. बता दें कि इस गांव की कुल संख्या 1 लाख से ऊपर है. फिर भी कई घरों में आज तक बिजली नहीं आती है. बता दें कि विभाग ने 2013 में ही भवन बनाने के लिए टेंडर पास कर दिया था. लेकिन 6 साल बाद भी भवन तैयार नहीं है.

नहीं बना पंचायत भवन

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

हरपुरगढ़वा पंचायत के मुखिया पति अली असगर का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारी और भवन विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. लेकिन बार-बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही पंचायत की समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details