बेतिया:अग्निपथ स्कीम के विरोध में विपक्षी पार्टियों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया (Bharat band Failed In Bettiah) गया था लेकिन बेतिया में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा है. इस बंदी को लेकर बेतिया जिला प्रशासन काफी सख्त रवैया अपना रहा है. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ( DM Kundan Kumar) और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा सड़क के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस को लगाये हुए हैं. दोनों अधिकारी खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आज 6 बजे से बेतिया डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारी भ्रमण कर हर एक स्थल पर नजर बनाये हुए हैं.
पढ़ें- Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर
बेतिया में बंदी बेअसर:जिले मेंभारत बंद को बेअसर करने के लिए जिले के डीएम और एसपी ने बेतिया रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. पूरे शहर में पुलिस कर्मियों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay jaisawal) के आवास के आसपास भी इन दोनों अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया. शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है. इसके अलावे पूरे जिले में आंदोलन करने वाले लोगों से निपटने के लिए वाटर कैनन, टियर गैस की अलग-अलग टीम बनाकर व्यवस्था की गई है.