CM ने किया कन्वेंशनल सेंटर का औचक निरीक्षण बगहा:बिहार के बगहा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री बुधवार को बगहा पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद सीएम ने विजय कुमार चौधरी और संजय झा के साथ कन्वेंशनल सेंटर का निरीक्षण (Nitish Kumar inspected Conventional Center ) किया. इस दौरान उन्होंने कन्वेंशनल सेंटर के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की. सीएम ने निर्माण कंपनी के डायरेक्टर को फोन पर कहा कि आप वाल्मिकीनगर आ जाइए, मैं यहां रात में रुका हूं.
ये भी पढ़ेंः बगहा: CM के आगमन पर कहीं खुशी कहीं गम, महादलित टोला के लोगों ने लगाया भेदभाव का आरोप
सीएम के साथ बगहा पहुंचा पूरा प्रशासनिक कुनबाः समाधान यात्रा पर सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ डीजीपी आर एस भट्टी भी मौजूद हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दरुआबारी से समाधान यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. लिहाजा पूरा प्रशासनिक अमला चुस्त दुरुस्त है. वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद सीएम का काफिला इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर आईबी गेस्ट हाउस पहुंचा. यहां नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे.
''निर्माण कार्य में क्यों देर हुआ भई. यहां काम तेजी से करिये. मैं रातभर यहीं हूं. रात में चलकर यहां चले आईये. सुबह में आईयेगा तो मैं चला जाऊंगा. यहां आकर देखिये क्या काम हुआ. मैंने जो-जो चीजें शुरू की है. उसी की स्थिति देखने के लिए यह यात्रा शुरू की है. क्योंकि लोगों को काम पूरा करने में कोई समस्या न हो और अगर कोई समस्या आ रही तो इसका समाधान किया जाएगा. इसलिए इसका नाम समाधान यात्रा रखा है''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर के निर्माण में तेजी लाने का निर्देशः गेस्ट हाउस से सीएम सीधा गण्डक बराज के समीप निर्माणाधीन इंटर नेशनल कन्वेंशनल सेंटर के कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से हो रहे निर्माण कार्य में देरी की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री तेवर में दिखे और विभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. सीएम ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खुद फोन पर बात करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब किया. नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग के आईबी स्थित सीएम सुईट में ठहरेंगे.
जंगल सफारी का लुत्फ उठाने निकले सीएमः सीएम ने इको टूरिज्म का भी जायजा लिया. वह ईको पार्क होते हुए वाल्मीकिनगर गण्डक बराज भी गए. इसके बाद सीएम वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने चले गए. साथ ही रात में क्षेत्रीय भोजन का आनन्द लेते हुए जंगल कैम्प में झुमटा झूमर व थारू आदिवासियों के पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य देखने पहुचेंगे. नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में कैबिनेट बैठक कर यहां इको टूरिज्म व पर्यटन नगरी को बिहार का कश्मीर बनाने के लिए पहल की है. यहां देश विदेश से आने वाले सैलानियों को रहने सहने में कोई दिक्कतें न हो. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ाके की ठंड में भी स्थल जांच कर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.