बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अब NIA करेगी बरामद जाली नोटों की जांच, पुलिस को गैंग के सरगना की तलाश

बेतिया से बरामद जाली नोट की जांच अब एनआईए की टीम करेगी. मंगलवार को जिले की पुलिस ने नकली नोट सहित कई समानों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : May 29, 2019, 5:35 PM IST

बेतिया:बैरिया प्रखंड के तुमकड़िया गांव से बरामद नकली नोटों की जांच अब एनआईए करेगी. मंगलवार को जिले की पुलिस ने 20 हजार रुपये के जाली नोट के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.

ये सामान हुए थे बरामद
जिले की पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से रुपये बनाने के कागज, लिक्विड, कार्बन और शीशा, पांच मोबाइल समेत एक फोर व्हिलर गाड़ी भी जब्त किया था.

NIA की टीम करेगी जांच
मामले में जिला एसपी जयंतकांत ने बताया कि एनआईए को पकड़े गए जाली नोट की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही एनआईए की टीम बेतिया पहुंचेगी और इसकी जांच शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि जाली नोट का नेटवर्क छपरा, सारण, केसरिया और मुजफ्फरपुर से जुड़ा है.

जयंतकांत, एसपी

NIA को है संजय राय की तलाश
एसपी जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए जाली नोटों के कारोबार में छपरा का संजय राय, मुजफ्फरपुर का विनोद कुमार, पूर्वी चंपारण का भुनेश्वर राम और मुजफ्फरपुर का मनीष कुमार जो कार का ड्राइवर था वो शामिल है. इन सब में एनआईए की टीम को संजय राय की तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details