बगहा: कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देशों का असर वाल्मीकिनगर के इंडो-नेपाल सीमा पर साफ साफ देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जहां पश्चिमी चंपारण के इंडो नेपाल सीमा पर लापरवाही देखने को मिल रही थी. वहीं, ईटीवी भारत की खबर के बाद यहां अलर्ट जारी हो गया है. बॉर्डर पर मेडिकल टीम लगातार सभी आने-जाने वालों की जांच कर रही है.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने शुक्रवार को इंडो नेपाल सीमा पर पहुंच ग्राउंड जीरो से जायजा लिया था. इस बाबत, कोरोना वायरस को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता में कमी दिखाई दी. नेपाल के निजी स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चे जहां बिना किसी चेकअप के आ जा रहे थे. तो वहीं, बिना किसी उपकरण एवं संसाधन के इंडो-नेपाल सीमा पर मेडिकल टीम कैम्प करती दिखाई दी.
इंडो-नेपाल बॉर्डर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट ये रही हमारी खबर-रोज नेपाल पढ़ने जाते हैं बिहार के ये नौनिहाल, कोरोना को लेकर अलर्ट नहीं सरकार
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया इसके बाद शनिवार की सुबह से भारतीय सीमा पर लगाये गए मेडिकल कैम्प में इंफ्रा रेड थर्मोमीटर उपलब्ध कराया गया है. टीम लगातार हर आने-जाने वालों की जांच कर रही है.
इंफ्रा रेड थर्मोमीटर से की जा रही जांच सुबह से डटे हैं डॉक्टर
इंडो-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज पर लगाये गए कैम्प में सुबह से ही चिकित्सकों की टीम मुस्तैद है. चिकित्सक सुमित कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर तक तकरीबन 300 लोगों की उपकरण से जांच की जा चुकी है. लोगों को इसके लक्षणों और सावधानियों के बारे में चिकित्सक सलाह दे रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि इस संक्रमण को लेकर उनमें अब भय व्याप्त होते जा रहा है.