बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में घर की 'लक्ष्मी' की हत्या! 30 अप्रैल को हुई शादी, आज उठी अर्थी - दहेज

विद्युत कॉलोनी में दहेज की मांग को लेकर ससुरालजनों ने एक नवविवाहिता को जखर देकर हत्या कर दी है. बता दें कि नवविवाहिता के शादी को अभी महीने हुए थे. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : May 27, 2021, 4:39 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:13 PM IST

बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी में दहेज लोभी ससुराल वालोंने नवविवाहिता को जहर देकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. मृतिका की पहचान हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू की पत्नी लक्ष्मी कुमारी उर्फ ओभी 21 वर्षीय के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: 1 लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर जलाया शव, पुलिस जांच में जुटी

30 अप्रैल को हुई थी शादी
कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रमपुरवा निवासी राजकिशोर सिंह की पत्नी सुगंधी ने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी की शादी विगत 30 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका विद्युत कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू कुमार से हुई थी. शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया था. 3 मई को रिसेप्शन हुआ. रिसेप्शन के अगले दिन से ससुराल के लोग दहेज में एयर कंडीशन, चार चक्का गाड़ी और 2 लाख रुपये नकद की मांग कर लड़की को प्रताड़ित करने लगे. जब इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो वे उसे बुलाकर अपने घर ले आए. बाद में सगे संबंधी की मौजूदगी में सुलह हो गया और लड़की को उसके ससुराल भेज दिया गया.

महिला की हत्या

ये भी पढ़ें:दरभंगा: विशाखा आत्महत्या मामले में नया मोड़, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

भाई के सामने उसकी बहन की पिटाई
मृतका की मां ने बताया है कि बुधवार को उनका बेटा गौरव कुमार बहन के ससुराल गया. जहां ससुराल वाले बहन से नहीं मिलने दे रहे थे. किसी तरह वह बहन के कमरे में गया तो देखा कि ससुराल वाले उससे मारपीट कर रहे हैं और जबरन मुंह में जहर डाल रहे हैं. विरोध करने पर ससुराल वालों ने गौरव को पकड़कर कमरे से बाहर निकाल दिया. सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे और लक्ष्मी को अस्पताल ले गए. लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया.

प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मृतका की मां सुगंधी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने प्राथमिकी में मृतका लक्ष्मी के पति प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, प्रिंस के फुफेरा भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा निवासी मनीष कुमार, मनीष कुमार की पत्नी मधु देवी, उसकी बहन निशा कुमारी, ससुर जितेंद्र सिंह और प्रिंस की मामी को आरोपी बनाई है. वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 27, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details