बेतिया: बिहार के बेतिया में बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे सकुशल बरामद कर लिया है. 15 जनवरी की देर रात दो महिलाओं ने अस्पताल से बच्चे की चोरी की थी. पुलिस ने बच्चे को मोतिहारी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से बरामद किया है. बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा को उसकी मां को जीएमसीएच में जाकर सुपुर्द कर दिया गया है.
24 घंटे के अंदर बच्चा बरामद: बता दें कि कल 15 जनवरी की रात बेतिया जीएमसीएच अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी हो गई थी. दो दिन के नवजात बच्चे की चोरी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ था. जिले के सबसे बड़े अस्पताल में ऐसी घटना से अस्पताल प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई और 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद किया गया.
बच्चे के माता-पिता ने जताया आभार:वहीं बच्चा मिलने के बाद परिजन बेहद खुश हैं. दो दिन के नवजात बच्चे की चोरी होने के बाद उसकी मां का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया था. जब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर मां की गोद में रखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मां ने पुलिस वालों का धन्यवाद किया.