बेतिया: वर्ष 2019 की यादगार विदाई और वर्ष 2020 के आगमन पर शहरवासी पिकनिक स्थलों पर जुटे रहे. नए वर्ष के मौके पर शहर के पिकनिक स्थल गुलजार नजर आ रहे है. सभी जगह लोग नए वर्ष का स्वागत कर रहे है. लोग डीजे की धुन पर जमकर झूम रहे हैं और एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार कर रहे है.
बेतिया: नए वर्ष पर पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई - नववर्ष की शुभकामनाएं
शहर से 15 किलोमीटर दूर नौतन पंचायत के हरदिया कोठी में शहरवासी और गांव के लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते दिखे. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.
परिवार के साथ मनाया पिकनिक
शहर से 15 किलोमीटर दूर नौतन पंचायत के हरदिया कोठी में शहरवासी और गांव के लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते दिखे. इस दौरान लोगों ने खुद लजीज व्यंजन बनाया. वहीं, नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों की माने तो प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस वर्ष चिकन और मटन बनाने में बहुत खर्च हो रहा है. लेकिन नया वर्ष है, तो पिकनिक मनाना है.
अलग-अलग जगहों मना जश्न
नए वर्ष के स्वागत में चारों ओर पिकनिक, जश्न, मस्ती और धमाल का सिलसिला जारी है. नए वर्ष के अवसर पर लोग पूरे उत्साह में है. जिले में हर जगह लोग पिकनिक और जश्न मना रहे है. बेतिया के मछली लोक, नजरबाग पार्क, उदयपुर, नंदनगढ़ समेत कई जगह पर लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक और जश्न मना रहे हैं. वहीं, इस बाबत लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.