बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्वमें मानसून सत्र यानी बरसात के बाद एक बार फिर से पर्यटन सेवाओं की शुरुआत (New tourism season begins in Valmiki Tiger Reserve) हो गई है. आज से पर्यटकों के लिए जंगल सफारी और बोटिंग शुरू हो रही है. लिहाजा जंगल सफारी मार्ग को दुरुस्त किया गया है. साथ ही व्यू स्ट्रिप भी तैयार किये जा रहे हैं. इससे जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों को वन्य जीवों का दीदार हो सके और उन्हें मायूस होकर न लौटना पड़े.
ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती निहारने दूसरे राज्यों से पहुंच रही सैलानियों की भीड़
छह महीने बाद शुरू हो रही पर्यटन सुविधाः हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक बिहार के एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटन स्थल का भ्रमण करने पहुंचते हैं. उनकी हसरत होती है कि वे जंगल सफारी के दौरान बाघ, तेंदुआ, जंगली भैंस यानी गौर, हिरण और भालू समेत अन्य पशु-पक्षियों को एक नजर सामने से देख सकें. साथ ही पूरी तरह से एडवेंचर का मजा लें. यही वजह है कि तकरीबन 6 माह बाद एक बार फिर से पर्यटकों को आकर्षित करने और उनकी संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग तेजी से तैयारियों को अमली जामा पहना रहा है. इसके तहत जंगल सफारी वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराया गया है और इसके साथ ही उसके किनारे उग आए झाड़ियों को काटा गया है ताकि जानवर सामने से दिख सके.
"हमलोग अक्सर यहां आते हैं. यहां हम बर्थडे और अन्य अवसरों पर यहां घूमने आते हैं. यहां का माहौंल, हरियाली और प्राकृतिक छटा हमलोगों को काफी पसंद है. इसलिए खास मौकों पर यहां हमलोग आते रहते हैं"- डॉ प्रीति, गोरखपुर