बगहा: अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न पंचायत सहित नगर में तीन दिनों के अंदर दर्जनों कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बगहा में जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों को प्रशासन ने सील कर दिया है और वहां सावधानियां बरती जा रही है.
11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
बगहा अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से प्रशासन सहित लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल तीन दिनों के अंदर बगहा, रामनगर और गंडक पार के इलाके से 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बगहा एसडीएम विशाल राज ने बताया कि कुछ संक्रमित होम क्वॉरंटीन में थे. वहीं कुछ लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर पर रखा गया था.