बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार को तत्कालीन बीईओ कृष्णनंदन राय की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम शिक्षकों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया.
बेतिया: नए BEO ने लिया प्रभार, कहा- बेहतर माहौल बनाने की करेंगे कोशिश
बेतिया में बीईओ बीईओ सीताराम सिंह ने गुरुवार को अपना प्रभार ग्रहण किया. बीईओ कृष्णनंदन राय ने उन्हें प्रभार सौंपा. उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्मठता से शिक्षण कार्य करें. उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा.
नए बीईओ ने लिया प्रभार
समारोह से पहले तत्कालीन बीईओ ने नए बीईओ सीताराम सिंह को पूर्ण प्रभार सौंप दिया. प्रभार ग्रहण करने के बाद नए बीईओ ने विद्यालयों में शिक्षा का माहौल कायम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद विद्यालय खुलने पर दोबारा विद्यालयों में शिक्षा का माहौल बनाना बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसके लिए जल्द सभी प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक कर उस पर चर्चा करेंगे. साथ ही कहा कि शिक्षकों से मिलकर वह बेहतर माहौल बनाने का काम करेंगे.
2016 से बीईओ का प्रभार में था पद
तत्कालीन बीईओ ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के शिक्षक बहुत ही मिलनसार हैं. उन्हें यहां का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा. बता दें कि 2016 में तत्कालीन एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने लापरवाही को लेकर बीईओ जलालुद्दीन अंसारी को निलंबित कर दिया था. तभी से यह पद प्रभार में चल रहा था. इस मौके पर बीआरपी रामायण साह, राजेश सिंह, प्राद्युमन पांडेय, घनश्याम चौधरी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.