बेतिया:चरस तस्करी के एक मामले की सुनवाई पूरी करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कांड के नामजद अभियुक्त नेपाली मूल के नागरिक शेख शोहराब को दोषी पाया है. शुक्रवार को सजा की बिंदू पर बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोष सिद्ध शेख शोहराब को एनडीपीएस की धारा 20 बी, 2 सी, 22 सी, 23 सी में उम्रकैद की सजा मुकर्रर की है. न्यायाधीश ने तीनों धाराओं में कुल छह लाख जुर्माना देने का भी आदेश दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
एनडीपीएस एक्ट के विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार ने बताया कि इस कांड के सूचक एसएसबी 44वीं बटालियन के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश कुमार हैं. उन्हेंं 13 जनवरी 2018 को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हैं.