बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रेन से भारी मात्रा में नेपाली परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

नरकटियागंज स्टेशन पर अप सत्याग्रह ट्रेन में आरपीएफ ने छापेमारी की. ट्रेन से भारी मात्रा में नेपाली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पॉकेट परफ्यूम जब्त कर नरकटियागंज कस्टम को सौंप दिया गया. जब्त समान रक्सौल से दिल्ली भेजा जा रहा था.

नेपाली सामानों को किया गया जब्त
नेपाली सामानों को किया गया जब्त

By

Published : Jan 17, 2021, 4:09 PM IST

बेतियाःनरकटियागंज आरपीएफ की टीम ने अप सत्याग्रह एक्सप्रेस में छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉकेट परफ्यूम व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जब्ती की है. जब्त सभी परफ्यूम व इलेक्ट्रॉनिक सामान रक्सौल से दिल्ली भेजी जा रही थी. जब्त सभी सामान नेपाली थे. आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में नेपाल से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली भेजी जा रही हैं.

नेपाली सामानों को किया गया जब्त

ट्रेन के माध्यम से भी होने लगी है तस्करी
सूचना पर सत्याग्रह एक्सप्रेस के नरकटियागंज स्टेशन पर पहुंचते ही छापेमारी की गई. छापेमारी में बुक कराकर भेजे जा रहे पांच बोरों को जब्त किया गया. जांच में चार बोरों में पॉकेट परफ्यूम व एक बोरे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए. जब सभी सामानों पर इंडिया व नेपाल के मूल्य अंकित हैं.

उन्होंने बताया कि जब्त सभी सामानों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. रेल अधिकारियों का कहना था कि अब तस्कर नेपाली सामानों की तस्करी ट्रेन के माध्यम से भी करने लगे हैं.

कस्टम विभाग को सौंपा गया सामान

ये भी पढ़ें- विलुप्त होती गया घराने की 'ठुमरी', संजोने में जुटा 'किलकारी'

सामान भेजने वाले की निकाली जा रही जानकारी
कस्टम विभाग के अधिकारी बीएन पासवान ने बताया कि भारी मात्रा में परफ्यूम व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जब्ती की गई है. जब्त सामानों पर आरआर नंबर 3670 अंकित है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि सभी सामान तस्करी के उद्देश्य से दिल्ली भेजे जा रहे थे. रक्सौल से दिल्ली सामान भेजने वाले के बारे में जानकारी ली जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details