पश्चिम चंपारण (बगहा) :इंडो नेपाल सीमा पर भारत नेपाल मानव विकास मैत्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें नेपाल के किसानों को भारत सरकार से कृषि मामलों में मदद करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. नेपाल के किसानों के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार से सही समय पर खाद, बीज और किसानों को बैंक लोन दिलाने के मुद्दे पर चर्चा करना था.
ये भी पढ़ें - रोमियो और कांची के जिम्मे इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा, मंक और कुकी का है तस्करों में जबर्दस्त खौफ!
नेपाल के किसानों को भारत से कृषि में चाहिए मदद :इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित रानीनगर साना किसान कृषि सहकारी संस्था के परिसर में भारत नेपाल मैत्री संघ के नेतृत्व में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें कृषि प्रबंधन और सहकारी मुद्दे पर चर्चा की गई. इस बैठक में नेपाल के किसानों से मैत्री संघ ने भारत से कृषि मामलों में सहयोग लेने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया.
कृषि सहयोग के अंतर्गत उत्तम बीज और उर्वरक समेत भारतीय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीक की जानकारी मुहैया कराने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इतना हीं नहीं नेपाल के किसानों को भारत सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराने संबंधित मदद करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
''भारत नेपाल के बीच पूर्व से ही बेटी रोटी समेत धार्मिक पहलुओं का प्रगाढ़ संबंध तो है ही, अब हमलोगों के द्वारा एक नई मुहिम चलाई जा रही. नेपाल के कृषि क्षेत्र में भारत सरकार मदद करे और किसानों को समय पर खाद बीज और ऋण मुहैया कराने के साथ-साथ तकनीक का प्रशिक्षण दे. भूसाल ने आगे बताया कि इसके लिए वे लोग भारतीय एंबेसी से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे.''- सूर्य कुमार भुसाल, केंद्रीय अध्यक्ष, भारत नेपाल मानव विकास मैत्री संघ