बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: कर्ज चुकाने के लिए पड़ोसी ने बच्चे का किया अपहरण, 20 लाख की फिरौती की मांग - कर्ज चुकाने के लिए पड़ोसी ने बच्चे का अपहरण किया

जिले में एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है. इस बच्चे का अपहरण एक पड़ोसी ने ही किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.

neighbor kidnapped child to repay debt
पड़ोसी ने बच्चे का किया अपहरण

By

Published : Oct 21, 2020, 1:40 PM IST

पश्चिमि चंपारण:जिले के धनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्ज की बोझ से दबे एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोस के बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके साथ ही 20 लाख की फिरौती का डिमांड करने लगा. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपहर्ताओं को धर दबोचा और अपहरण में प्रयोग किए गए मोबाइल और बाइक बरामद किया है.

कर्ज चुकाने के लिए पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण
बगहा में सीमावर्ती यूपी से सटे धनहा थाना अंतर्गत कठहा गांव में अपहरण करने का मामला सामने आया है. दरअसल इसी गांव के रहने वाला एक युवक खान मुहम्मद कर्ज की बोझ तले दबा हुआ था. इस समस्या से निजात पाने के लिए उसने अपने पड़ोस के 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण की साजिश रच दी. इसके लिए उसने अपने भांजे का सहारा लिया और बच्चे का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशनपुरा पहुंचा दिया.

20 लाख की मांगी फिरौती
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि 14 अक्टूबर को 7 वर्षीय मुबारक अंसारी का अपहरण हुआ. इसके बाद उसके दादा ने धनहा थाना में 16 नवम्बर को अपने पोता के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया. वहीं एक अंजान नम्बर से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. इस मामले को लेकर पुलिस सक्रिय थी और जांच पड़ताल में एक आरोपी पर शक हुआ. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपहरण की बात स्वीकार कर ली.

बाइक समेत पांच मोबाइल जब्त
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अभियुक्त बनाया है, जिसमे तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और अभियुक्तों के पास से अपहरण में उपयोग किया गया बाइक समेत 5 मोबाइल जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details