बेतिया:कोरोना काल में जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराने के लिए मझौलिया पुलिस प्रशासन सड़कों पर निकली. गाइडलाइन में तय समय सीमा के बाद क्षेत्रों में कई दुकानें खुली थी. जिसको लेकर प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दर्जनों दुकानें सील कर दी है. वहीं, मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
ये भी पढ़ें..बेतिया: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हो रही है सख्त कार्रवाई
दो लोग गिरफ्तार
मझौलिया पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में सरिसवा बाजार से आनंद वस्त्रालय के प्रोपराइटर आंनद कुमार सोनी और मझौलिया बाजार से मुसकान ड्रेसेज के प्रोपराइटर साहेब मियां को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें..17 कोरोना पॉजिटिव केस होने के बाद प्रशासन अलर्ट, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
लॉकडाउन उल्लंघन की मिल रही थी शिकायत
बता दें कि सरिसवा वार्ड नम्बर 7 के वर्तमान वार्ड सदस्य मनोज सोनी के पुत्र आंनद कुमार सोनी के बारे में पुलिस को लगातार सरिसवा बाजार से फोन पर शिकायत मिल रही थी. कई बार पुलिस ने इस दुकान पर छापेमारी भी की. लेकिन पुलिस को देखते ही दुकानदार आंनद और दुकान में काम करने वाला आदमी मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस ने लगातार छापेमारी जारी रखा और आज आंनद सोनी को दुकान खोलकर कपड़ा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया.
'कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराना प्रशासन का दायित्व है. लोगों से लगातार अपील भी की जा रही है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें. लगातार लोगों से अपील की जा रही है, घर में रहे सुरक्षित रहे. अनावश्यक घर से बाहर ना निकले. दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है'.-अमित कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी