बेतिया(नरकटियागंज): कोरोना वायरस की जंग से जीतने के लिए सरकार ने कई बार लॉकडाउन किया. जिसके कारण कई गरीब परिवार, मजदूर वर्ग के लोगों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या को देखते हुए नेकोडेमस ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के प्रबंधक मोहम्मद इस्लाम ने अनाज का वितरण किया.
बेतिया: नेकोडेमस ट्रस्ट ने गरीबों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण - खाद्य सामग्री का वितरण
बेतिया जिले के नरकटियागंज में कोरोना महामारी को लेकर नेकोडेमस ट्रस्ट की ओर से 130 गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
खाद्य सामग्री का वितरण
नरकटियागंज प्रखण्ड के विभिन्न गांवों की दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं के बीच चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. प्रबंधक मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही कहा कि आप जैसे गरीब परिवार की मदद के लिए हमारा ट्रस्ट हमेशा तैयार है. प्रबंधक मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि जब तक कोरोना का प्रकोप रहेगा तब तक उनकी संस्था की ओर से गरीबों की मदद की जाएगी.
इनकी रही मौजूदगी
ट्रस्ट के प्रबंधक इस्लाम ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इससे गरीब परिवारों की स्थिति दयनीय हो गई है. इसलिए गरीब महिलाओं के बीच वह अनाज का वितरण कर रहे हैं, ताकि किसी को भूखे न रहना पड़े. खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल और मास्क का वितरण किया गया. इस मौके पर विजय कुमार, स्नेह लता देवी, महमूद आलम और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.