बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया:नौतन बीजेपी विधायक के बेटे पर मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा - विधायक के बेटे के खिलाफ जमकर हंगामा

पश्चिम चंपारण के बेतिया में लोगों ने विधायक के बेटे के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. नौतन बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद के पुत्र पर ग्रामीणों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लग रहा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने बेतिया अरेराज मुख्य सड़क कठैया चौक के पास जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

प.चंपारण
प.चंपारण

By

Published : Nov 15, 2020, 2:24 PM IST

प.चंपारण(बेतिया):नौतन के बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद के बेटे के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. विधायक पुत्र पर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट का आरोप लग रहा है.

बीजेपी विधायक पुत्र पर मारपीट करने का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सत्ता का नशा विधायक पुत्र के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बिना किसी विवाद के विधायक के बेटे और उसके गुर्गों ने ग्रामीणों के साथ हाथापाई की. जानकारी के अनुसार इस दौरान विधायक पुत्र नशे में धुत्त था.

विधायक के बेटे के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. बेतिया अरेराज मुख्य सड़क कठैया चौक के पास आक्रोशितों ने जाम कर दिया. नाराज ग्रामीण पुलिस को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. सड़क जाम की सूचना मिलने पर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details