बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज महिला फुटबॉल टीम ने मुज्जफरपुर की टीम को 4-0 से हराया - बेतिया फुटबॉल टूर्नामेंट

बेतिया में नरकटियागंज महिला फुटबॉल टीम ने मुज्जफरपुर की टीम को 4-0 से हरा दिया. इस दौरान बीजेपी नेत्री शिला वर्मा ने विजेता और उपविजेता को कप देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

football tournament in bettiah
football tournament in bettiah

By

Published : Mar 6, 2021, 7:25 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज प्रखंड के नुनीया टोला खेल ग्राउंड में सिंहेश्वर प्रसाद वर्माफुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच इंदिरा गांधी फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर और टाउन क्लब नरकटियागंज के बीच खेला गया. जिसमें नरकटियागंज महिला फुटबॉल टीम ने मुज्जफरपुर टीम को 4-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया.

ये भी पढ़ें:'बिहार का मिनी ब्राजील' जहां हर-घर में हैं बेहतरीन फुटबॉलर

नरकटियागंज टीम को दिलाई बढ़त
मैच में वूमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरकटियागंज की 10 नंबर जर्सी पहनी हुई लक्की कुमारी को दिया गया. मैच के दौरान लक्की कुमारी ने मैच के हाफ के पहले ही दो गोल कर नरकटियागंज टीम को बढ़त दिलाई थी. एक दिवसीय मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलिप वर्मा, काॅलेज प्राचार्य विमल वर्मा और बीजेपी नेत्री शिला वर्मा ने विजेता और उपविजेता को कप देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई और कहा आज महिला भी हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details