पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव का फाइनल मैच में नरकटियागंज और सीवान के बीच खेला गया. मैच में नरकटियागंज की टीम ने सीवान की टीम को 2-1 से पराजित किया. मैच देखने में हजारों की संख्या में दर्शक आए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
पल्लवी कुमारी को वूमेनऑफ द सिरीज का पुरस्कार
मैच के बेस्ट इलेवन का पुरस्कार सिवान टीम की खिलाड़ी निकिता कुमारी को दिया गया. नरकटियागंज की आशु कुमारी को बेस्ट ट्वेंटी टू और वूमेन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार पल्लवी कुमारी को दिया गया. इस दौरान नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, चनपटिया विधायक उमाकान्त सिंह, रामनगर विधायक भागरथी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया.