बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा, थाने में FIR दर्ज - बेतिया न्यूज

नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी के पास एक पिस्टल भी है. जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान-माल का खतरा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी संजय सारंगपुरी मेरे ऑफिस में कार्यरत था. इस दौरान छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से उसने मेरा जाली हस्ताक्षर कर पद और नाम का गलत इस्तेमाल किया है.

रश्मि वर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया
रश्मि वर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया

By

Published : Jun 27, 2022, 8:32 AM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) ने अपने ही कार्यकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर में उन्होंने मोतिहारी जिले के अगरवा मोहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी को आरोपी बनाया है. विधायक का कहना है कि आरोपी उनके कार्यालय में उनके साथ कार्यरत था. छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से उसने उनका जाली हस्ताक्षर कर पद और नाम का दुरूपयोग किया है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में BJP विधायक रश्मि वर्मा और उनके रिश्तेदार के बीच मारपीट, VIDEO वायरल

क्या है मामला? :नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपने आवेदन में कहा कि संजय सारंगपुरी ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर जनता से पैसों की उगाही की है. विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है. इसके कारण उन्हे और उनके परिवार के सदस्यों को जान माल का खतरा भी है. उनके परिवार के सदस्यों ने भी हाल के दिनों में घर के आसपास संदेहास्पद स्थिति में देखा है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को मिली फोन पर धमकी, 20 लाख की मांगी गई रंगदारी

अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा:बीजेपी विधायक ने अपने ही कार्यकर्ता से अपनी जान को खतरा बताते हुए थानाध्यक्ष से मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी संजय सारंगपुरी के खिलाफ पहले से भी मामला दर्ज है. विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: BJP विधायक से रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details