बेतिया:पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) ने अपने ही कार्यकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर में उन्होंने मोतिहारी जिले के अगरवा मोहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी को आरोपी बनाया है. विधायक का कहना है कि आरोपी उनके कार्यालय में उनके साथ कार्यरत था. छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से उसने उनका जाली हस्ताक्षर कर पद और नाम का दुरूपयोग किया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में BJP विधायक रश्मि वर्मा और उनके रिश्तेदार के बीच मारपीट, VIDEO वायरल
क्या है मामला? :नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपने आवेदन में कहा कि संजय सारंगपुरी ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर जनता से पैसों की उगाही की है. विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है. इसके कारण उन्हे और उनके परिवार के सदस्यों को जान माल का खतरा भी है. उनके परिवार के सदस्यों ने भी हाल के दिनों में घर के आसपास संदेहास्पद स्थिति में देखा है.