बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: व्यवसायी पर गोलीबारी के विरोध में नरकटियागंज बाजार बंद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - बेतिया न्यूज

रेडीमेड व्यवसायी किशन कुमार पर हुई गोलीबारी के विरोध में नरकटियागंज बाजार बंद (Narkatiaganj Market Closed) है. दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही सुरक्षा की मांग की है, ताकि दुकानदार बेखौफ अपना कारोबार कर सके.

गोलीबारी के विरोध में नरकटियागंज बाजार बंद
गोलीबारी के विरोध में नरकटियागंज बाजार बंद

By

Published : Feb 13, 2023, 12:50 PM IST

बेतिया:पिछले दिनों पश्चिम चंपारण जिले केबेतिया में व्यवसायी पर गोलीबारी (Firing on Businessman in Bettiah) हुई थी. इस घटना को लेकर शहर के दुकानदारों में आक्रोश है. रविवार को जहां विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया, वहीं सोमवार को नरकटियागंज बाजार बंद रहा. नगर के सभी प्रमुख दुकानों के अलावा सब्जी और फल आदि की दुकानें भी बंद रहीं. व्यवसायियों ने एसडीपीओ से मिलकर गोलीकांड में संलिप्त बदमाशो को पकड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:Loot in Bettiah : बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को चाकू मारकर लूटा

रेडीमेड व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली: दरअसल, शुक्रवार रात शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में चिकपट्टी रोड के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रेडीमेड व्यवसायी किशन कुमार पर पीछे से फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली व्यवसायी के पैर में लग गई है. आनन-फानन में उनको अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. जब वह दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ था. बताया जाता है कि इसके पूर्व भी अज्ञात नंबर से अपराधियो ने व्यवसायियों से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी.

व्यवसायियों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग:वहीं, इस घटना को लेकर व्यवसायियों में रोष है. रविवार को व्यवसायियों ने बैठक कर एकजुटता दिखाई और बैठक के बाद पूरे नगर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस के बाद एसडीपीओ से मिलकर विभिन्न मांगों पर चर्चा कर सुरक्षा की मांग की. व्यवसायियों का कहना है कि दो सप्ताह पहले सीएसपी संचालक आर्यन कुमार से लाखों की लूट मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, वहीं अब किशन कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. ऐसे में कैसे हमलोग अपना कारोबार कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details