बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज नगर परिषद को मिली नई कार्यपालक पदाधिकारी - रीता कुमारी

नरकटियागंज नगर परिषद को नई कार्यपालक पदाधिकारी मिली हैं. रीता कुमारी को नरकटियागंज नगर परिषद के नई कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jul 5, 2020, 9:40 AM IST

बेतिया(नरकटियागंज): नरकटियागंज नगर परिषद में नई महिला कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने योगदान दिया. पहली बार नरकटियागंज नगर परिषद में महिला कार्यपालक पदाधिकारी ने ज्वाइन किया है. वहीं, नरकटियागंज कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में रीता कुमारी 42वीं अधिकारी बनी हैं.

नरकटियागंज नगर परिषद पिछले सात महीनों से प्रभार में चल रहा था. रीता कुमारी को नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. उनके आने से नगर वासियों में विकास की नई उम्मीद जगी है. वहीं, नई कार्यपालक पदाधिकारी के सामने कई चुनौतियां भी हैं. पदभार ग्रहण के समय नप सभपति राधेश्याम तिवारी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.

'विकास के नाम पर राजनीति नहीं'
कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि शहर में विकास की नई लकीर खींची जाएगी. विकास के नाम पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी. सबको साथ लेकर एक रोल मॉडल तैयार किया जाएगा. वहीं, नई कार्यपालक पदाधिकारी इससे पहले भागलपुर नगर निगम मे उप नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details