बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP MLA Rashmi Verma Threat: 'कट्टा, पिस्तौल से नहीं.. एके-47 से मारेंगे', सुनें किस तरह BJP MLA को मिली धमकी - etv bharat bihar

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि आम जनता को तो छोड़िए विधायक को भी नहीं बख्शा जा रहा है. मामला पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज का है जहां बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस दौरान धमकी देने वाला कह रहा है कि तुमको पिस्तौल, देसी कट्टा से नहीं बल्कि एके 47 से भून देंगे.

Rashmi Verma received threat on phone
Rashmi Verma received threat on phone

By

Published : Feb 20, 2023, 5:23 PM IST

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को जान से मारने की धमकी

पश्चिम चंपारण:एक ओर बिहार में बढ़ते अपराध ने राजनीतिक गलियारों में हलचलें मचा रखी है तो दूसरी ओर इसी कड़ी में नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक को कॉल पर धमकी देने का ऑडियो मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी खुदबीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने दी है. वहीं विधायक को धमकी देने का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- RJD MLA Received Threats : बिहार में तेजस्वी यादव के MLA को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को जान से मारने की धमकी:विधायक रश्मि वर्मा बताती हैं कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है. उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नरकटियागंज विधायक रश्मि बताती है कि फोन करने वाले ने कहा कि उसकी नजर विधायक के गतिविधियों पर है. अब कट्टा पिस्टल नहीं बल्कि एके-47 से गोली चलेगी.

"मुझे यह फोन 16 फरवरी को शाम के करीब तीन बजे के आसपास मोबाइल पर आया था. धमकी देने वाले ने तीन बार फोन कर धमकी दी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को मैंने दे दी है. नरकटियागंज थाने की पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है."- रश्मि वर्मा, बीजेपी विधायक, नरकटियागंज

'तुम्हारा सब कुछ हम स्कैन कर रहे हैं': वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला शख्स किस तरह से धमकी दे रहा है. वह कहता हैजहां जहां शौकत अब्बास का फोन बाजे उसका फोन उठाना होगा. आपको सलाम सुनना होगा..तुम तो विधायक न है, तुम्हारा बड़का पोस्ट न है..हमारे 5 हजार लड़के यहां वहां हैं.. जहानाबाद में शौकत अब्बास कौन है एसपी से पूछ लो.. तुम लोगों को हम स्कैन कर रहे हैं... तुम लोगों का सारा डाटा हमारे पास है...गुड्डू को बोल फोन उठाए, इज्जत से रहो तो सुरक्षा हम देब..इज्जत से ना रहबा तब हम नहीं रहने देंगे.. हमारा टेलर बर्दाश्त नहीं कर पाओगी..तुम्हारे पास तो पूरा सिस्टम है ना.. मुझे ट्रेस कर मेरा नाम शौकत अब्बास है ये दिमाग से न भूले. ज्यादा तेज न बनो. आराम से समझा रहे हैं तुम्हारा बेटा है. तुम्हारा भी फायदा होगा. जो बात कह रहे हैं उसे दिमाग में रखो.

पुलिस कर रही जांच: इस पूरे मामले के सामने आने के बाद विधायक रश्मि भी डरी हुईं नजर आईं. ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि टेलीफोन करने वाले ने उन्हें एके-47 से मारने की धमकी दी है और इस पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर दी गई है. मामले पर संज्ञान लेते हुए धमकी देने वाले शख्स की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details