बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर: पिपरासी के दर्जनों वार्डों में अधूरा है नल जल योजना का काम, हो रही परेशानी - बिहार सरकार

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार के नल जल योजना के तहत वाल्मीकिनगर में काम शुरू किया गया था. लेकिन यह काम महीनों बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Nov 15, 2020, 10:09 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित 7 पंचायतों के लगभग दो दर्जन वार्ड अभी भी ऐसे हैं, जहां हर घर शुद्ध पेय जल का सपना अधूरा है. विभागीय उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इन वार्डों में वार्ड सदस्यों और ठेकेदारों की मिली-भगत और गोलमाल रवैये के कारण काम पूरा नहीं हो सका है.

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों के व्यस्त होने के कारण इस दिशा में किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया. इस दौरान सरकारी राशि का गोलमाल किया गया. वार्ड सदस्य और ठेकेदार ने मनमानी की. लेकिन अब चुनाव खत्म होते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है.

56 वार्डों के मिलना था लाभ
पिपरासी प्रखंड के 56 वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए नल जल योजना का कार्य वित्तीय वर्ष 2017-18 में शुरू किया गया. इस योजना को पूर्ण करने के लिए सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति ने 10 से 12 लाख रुपये की निकासी भी कर ली. लेकिन इन राशियों का केवल बंदरबाट हो गया था. इस कारण कार्य पूर्ण नहीं हो सके. सरकारी सख्ती के कारण पिछले 6 माह में कुछ सक्रियता बरती गई. लेकिन अभी भी सभी वार्ड में कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है.

सुधार के नाम पर हो रही खानापूर्ति
वहीं ग्रामीणों की मानें तो पूर्व में पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए पाइप, निर्माण हुए पानी की टंकी और टावर को गुणवत्ता के नाम पर दोबारा खोद और तोड़ कर निर्माण कराया जा रहा है. इसमें लाखों रुपये का बंदरबाट का खेल जोर से चल रहा है. पहले भी लाखों रुपये खर्च करके पाइप बिछाए गए थे और टंकी का निर्माण किया गया था. जानकारों की मानें तो अगर पारदर्शिता पूर्वक जांच हो तो कई सफेदपोश कार्रवाई के जद में आ सकते हैं.

जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश
बता दें कि नल जल योजना में लापरवाही को लेकर बीडीओ ने सभी मुखिया और वार्ड सदस्यों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इसलिए जल्द कार्य पूरा कर और सभी रिपोर्ट को विभाग की साइट पर अपलोड कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details