बगहाःपश्चिम चंपारण जिले में इस साल फसल अनुकूल मौसम और बेहतर बीज के कारण रबी फसलों की बेहतर पैदावार की उम्मीद है. लहलहाती सरसों की फसलों को देख किसान और कृषि विभाग दोनों आशान्वित हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल अन्य सालों की तुलना में पैदावार (Mustard Crop in West Champaran ) बढ़ोतरी होगी. जिले के बगहा और रामनगर प्रखण्ड क्षेत्रों में हजारों एकड़ जमीन पर रबी फसलों की कई साल बाद बेहतर पैदावार की उम्मीद है. किसानों ने बताया कि इस साल समय से बारिश और धूप के कारण फसल अच्छी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी
किसानों ने बताया कि इस साल कृषि विभाग की ओर से जो बीज आपूर्ति की गई थी वह बेहतर क्वालिटी का था. भोलापुर खरहट के किसान नागेश्वर सिंह ने बताया कि समय से फसल की बुआई होने के कारण रबी की बेहतर फसल है.