बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव - west champaran News

बगहा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 23, 2021, 6:41 PM IST

बगहाः पश्चिमी चंपारण जिले में युवक की गोलीमार हत्या (Murder of Youth in Bagha) कर दी गई है. घटना बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क स्थित डीही भपसा पुल के समीप की है. युवक अपने बच्चियों को स्कूल छोड़ने गया था और वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने हत्या कर शव खेत मे फेंक दिया. घटना गुरुवार सुबह करीबन 10 बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार, दौनहा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना कुशवाहा (32) गुरुवार की सुबह करीबन साढ़े नौ बजे अपने दो बच्चियों को आदर्श पब्लिक स्कूल भापसा छोड़ने गये थे. स्कूल से लौटने के दौरान अपराधियों ने हत्या ( Bagha Munna Kushwaha Murder Case ) कर शव खेत में फेंक दिया. घटना स्थल धनहा थाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है.

इन्हें भी पढ़ें- Patna Crime News: सड़क किनारे जीवन बसर करने वाले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

मुन्ना कुशवाहा बच्चियों को छोड़ जब वापस घर नहीं लौटे तो परिवार वाले बेचैन होकर तलाश करने लगे. दोपहर बाद गन्ने के खेत में घास काटने कुछ महिलाएं पहुंची तो देखा एक शव पड़ा था. इसके बारे में महिलाओं ने ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मृत मुन्ना कुशवाहा के पिता ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि रोज की तरह आज भी वह अपने बाइक से बच्चियों को स्कूल छोड़ने गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर मुन्ना की हत्या कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details