बगहाः पश्चिमी चंपारण जिले में युवक की गोलीमार हत्या (Murder of Youth in Bagha) कर दी गई है. घटना बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क स्थित डीही भपसा पुल के समीप की है. युवक अपने बच्चियों को स्कूल छोड़ने गया था और वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने हत्या कर शव खेत मे फेंक दिया. घटना गुरुवार सुबह करीबन 10 बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, दौनहा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना कुशवाहा (32) गुरुवार की सुबह करीबन साढ़े नौ बजे अपने दो बच्चियों को आदर्श पब्लिक स्कूल भापसा छोड़ने गये थे. स्कूल से लौटने के दौरान अपराधियों ने हत्या ( Bagha Munna Kushwaha Murder Case ) कर शव खेत में फेंक दिया. घटना स्थल धनहा थाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है.
इन्हें भी पढ़ें- Patna Crime News: सड़क किनारे जीवन बसर करने वाले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच जारी