बेतियाः बिहार के बेतिया में पति ने चाकू गोदकर पत्नी की हत्या कर (Murder Of Women in Bettiah) दी. बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ के दुबवलिया पेट्रोल पंप के समीप गेहूं के खेत नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद की. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव: 11 सीटों पर राजद के उम्मीदवार तय, तेजप्रताप की मांग को नहीं मिली तवज्जो
मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के करमवा निवासी सुरेंद्र महतो की पत्नी सुनर कुमारी (22) के रूप में की गई है. उसके शरीर पर जगह-जगह चाकू गोदने के निशान पाये गये हैं. मृतका के पिता गोड़ा सेमरा निवासी मुखलाल महतो ने बताया कि उसकी पुत्री मीना कुमारी की शादी चार माह पूर्व सेमरा गांव के धुरेंद्र महतो से हुई थी.