बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार - बेतिया में दहेज के लिए हत्या

बेतिया में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले फरार बताए जा रहा हैं. इस मामले में चाचा के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

bettiah
महिला की गला दबाकर हत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 4:38 PM IST

बेतिया:मैनाटांड़ के इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दीै. मृतका की पहचान रंजना देवी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

दहेज के लिए प्रताड़ित
परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को कई महीनों से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ मारपीट की जा रही थी. इसी क्रम में गुरुवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और आनन-फानन में उसके शव को जलाने की कोशिश की गई. जिसकी सूचना वहां के कुछ ग्रामीणों ने उन्हें दी.

ससुराल वाले मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही मृत महिला के मायके वाले और इनरवा बसंतपुर से भारी संख्या में लोग पिड़ारी गांव पहुंचे और शव को जलाने से रोक दिया और इनरवा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही इनरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला के चाचा विनोद गिरि ने अपने भतीजी की गला दबा कर हत्या करने की बात करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि रंजना की शादी दो साल पहले पिड़ारी के चंदन गिरी से हुई थी. रंजना को 6 माह की बच्ची भी है. वहीं कुछ दिनों से दहेज में तीन लाख रुपये और बाइक नहीं देने पर रंजना को बराबर परेशान और उसके साथ मारपीट की जाती थी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पैसे नहीं देने पर पति चंदन कुमार गिरी, ससुर ध्रुव गिरी, सास सरस्वती देवी, ननद प्रमिला देवी और पति के मामा के लड़के ने मिलकर गला दबा कर हत्या कर दी है. इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.

मृत महिला के चाचा के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details