बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक किशोर की हत्या का मामला प्रकाश में (murder of teenager in bagaha) आया है. रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है. बच्चे की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. परिजनों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण, 5 लोगोंं पर परिजनों ने मामला कराया दर्ज
पंचायत के बाद कराया था निकाहः किशोर के चाचा का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक उसकी भतीजी से फोन पर बात करता था. इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जिसके बाद लड़का और लड़की दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. लड़का पर 8000 का आर्थिक दंड लगाया गया. साथ ही उसके साथ निकाह भी कराया गया. इसी घटनाक्रम से गुस्साए लड़का द्वारा प्रतिशोध की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.