बेतिया:बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर (Bettiah Crime News) सामने आई है. यहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा कबिलेसवा गांव में एक विवाहिता की हत्या (Murder Of Married Woman) कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक झाड़ी से विवाहिता का अधजला शव बरामद किया है. अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:तीन दिन से लापता बच्चे का शव खेत में मिला, हत्यारों ने जलाया एसिड से चेहरा
दहेज के लिए हत्या का मामला:मृतका की पहचान गोपालपुर थाना (Gopalpur Police Station) क्षेत्र के कबिलेसवा गांव निवासी दिगंबर साह की पत्नी नेहा देवी (30) के रूप में हुई है. उसका मायका पूर्वी चंपारण के रक्सौल आश्रम रोड पर है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. जिसे लेकर पूर्व में मृतका ने गोपालपुर थाना में पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी और वह जेल भी गया था. सुलह समझौता कर नेहा ससुराल आई थी. इधर, बच्चा पैदा नहीं करने को लेकर फिर से उसे प्रताड़ित किया जा रहा.