बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति और जेठानी पर हत्या का आरोप - etv bihar news

बेतिया में एक बेटी को (Crime In Bettiah) ससुराल में जमीन बेचने की मां से बात बताना महंगा पड़ गया. आरोप है कि नाराज पति और जेठानी ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या (Woman Strangled To Death In Bettiah) कर दी. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में विवाहिता की हत्या
बेतिया में विवाहिता की हत्या

By

Published : Jul 13, 2022, 3:49 PM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में एक विवाहिता की हत्या (Murder Of A Woman In West Champaran) ससुरालवालों ने कर दी. मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता को मां से फोन पर सुसराल में जमीन बेचने की बात करना पति और सास को इतना बुरा लगा की नाराज पति और जेठानी ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जेठानी घर से फरार है. घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया की हैं. मृतका की पहचान कुसुम देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला

ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या :मृतका के पति का नाम धर्मेंद्र शर्मा है. कुसुम देवी की मां ने कहा, ''कुछ दिन पहले बेटी के यहां ससुराल में जमीन बेची गई थी. जिसके बारे में उसने घर वालों से जानकारी ली थी. वो जमीन बेचने के बारे में पूछी थी और मुझे फोन कर बताई थी. इससे नाराज पति धर्मेंद्र और जेठानी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.''

आरोपी पति गिरफ्तार :कुसुम की मां ने आरोप लगाया कि मर्डर कर धर्मेंद्र शर्मा अपनी सास को फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी बेटी मर गई है, आकर मिल लो. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारा पति धर्मेंद्र शर्मा और उसकी मां को गिरफ्तार कर थाने लाई है. वहीं, जेठानी घटनास्थल से फरार है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और फरार जेठानी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details