बेतिया: नरकटियागंज के साठी थाना अंतर्गत धोबनी गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
बेतिया: दहेज के लिये विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार - Narkatiaganj
पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी बेटी को दहेज के लिये बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह मुझे किसी के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली. मैंने आ कर देखा तो मेरी बेटी मर चुकी थी और घर के सभी लोग फरार थे.
जानकारी के मुताबिक साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में 25 वर्षीय नजरा खातून का शव उसके ससुराल में मिला. मृत महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. मेरी बेटी के साथ पहले भी ये लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे. दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. मेरी बेटी को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था और आज हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह मुझे किसी के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली. मैंने आ कर देखा तो मेरी बेटी मर चुकी थी और घर के सभी लोग फरार थे.
पुलिस कर रही तलाश
वहीं घटना की सूचना मिलने पर साठी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साठी थाना प्रभारी राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.