बगहा :बिहार के बगहा में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. रामनगर नगर परिषद के सफाई कर्मी का झाड़ू चुरा कर ले जाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर एक परिवार ने दावा किया है कि वह झाड़ू उसकी है और नगर परिषद की कर्मी उसे उठाकर ले जा रही है. अब इस मामले को लेकर वह परिवार और नगर परिषद आमने सामने आ गए हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि सफाई कर्मी ने झाड़ू चुराई होगी.
झाड़ू चोरी का वीडियो वायरल : कीमती सामानों की चोरी होने पर मुकदमा दर्ज होते आपने सुना होगा, लेकिन बगहा के रामनगर में झाड़ू चोरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पूरा मामला रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 सबुनी का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौरसिया टेंट हाउस के सामने से एक महिला झाड़ू उठाकर ले जा रही है.
नप सफाई कर्मी पर आरोप : सीसीटीवी के इस वीडियो में झाड़ू चुराने वाली महिला एक नप महिला सफाई कर्मी है. घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है. झाड़ू के कथित मालिक नितेश कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी के यहां शादी हुई थी. अपने घर की सफाई करने के बाद हम लोग झाड़ू अपने दरवाजे पर रखे हुए थे. कुछ देर बाद जब हमने झाड़ू की खोजबीन की तो झाड़ू नहीं मिला. उसके बाद हमने अपना सीसीटीवी कैमरा जांच किया तो देखा कि नगर परिषद की महिला सफाईकर्मी उसे चुरा कर ले जा रहे हैं.