बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सफाई कर्मी पर लगा झाड़ू चोरी का आरोप, तो सफाई में उतरा नप प्रशासन

Broom Theft in Bagaha : बगहा में झाड़ू चोरी को लेकर ऐसा विवाद गहराया कि एक परिवार और नप प्रशासन आमने-सामने आ गया है. दरअसल, नगर परिषद की एक सफाई कर्मी पर एक परिवार ने झाड़ू चोरी का आरोप लगाया है और झाड़ू उठाते महिला का एक वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में झाड़ू चोरी का मामला
बगहा में झाड़ू चोरी का मामला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 9:39 PM IST

बगहा में झाड़ू चोरी का मामला

बगहा :बिहार के बगहा में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. रामनगर नगर परिषद के सफाई कर्मी का झाड़ू चुरा कर ले जाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर एक परिवार ने दावा किया है कि वह झाड़ू उसकी है और नगर परिषद की कर्मी उसे उठाकर ले जा रही है. अब इस मामले को लेकर वह परिवार और नगर परिषद आमने सामने आ गए हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि सफाई कर्मी ने झाड़ू चुराई होगी.

झाड़ू चोरी का वीडियो वायरल : कीमती सामानों की चोरी होने पर मुकदमा दर्ज होते आपने सुना होगा, लेकिन बगहा के रामनगर में झाड़ू चोरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पूरा मामला रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 सबुनी का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौरसिया टेंट हाउस के सामने से एक महिला झाड़ू उठाकर ले जा रही है.

नप सफाई कर्मी पर आरोप : सीसीटीवी के इस वीडियो में झाड़ू चुराने वाली महिला एक नप महिला सफाई कर्मी है. घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है. झाड़ू के कथित मालिक नितेश कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी के यहां शादी हुई थी. अपने घर की सफाई करने के बाद हम लोग झाड़ू अपने दरवाजे पर रखे हुए थे. कुछ देर बाद जब हमने झाड़ू की खोजबीन की तो झाड़ू नहीं मिला. उसके बाद हमने अपना सीसीटीवी कैमरा जांच किया तो देखा कि नगर परिषद की महिला सफाईकर्मी उसे चुरा कर ले जा रहे हैं.

सफाई कर्मी के पक्ष में खड़े हुए कार्यपालक पदाधिकारी : वीडियो में नप सफाई कर्मी को झाड़ू उठाते देख इसकी लिखित शिकायत नप के कार्यपालक पदाधिकारी से की गई. नितेश का कहना है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए झाड़ू की चोरी उनके आस्था और सम्मान से जुड़ा हुआ है. दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी इस बात को मानने के लिए कतई तैयार नहीं हैं कि सफाईकर्मी ने झाड़ू चुराई होगी. फिलहाल झाड़ू चोरी की अजब-गजब कारनामे के बाद नगर परिषद की किरकिरी हो रही है, तो लोग इसे वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

"सफाई कर्मी थक गई होगी और थकने की स्थिति में झाड़ू रखकर आराम कर रही होगी. फिर उसी झाड़ू को उठाकर सफाई करने लगी होगी."- ऋषिकेश अवस्थी, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद रामनगर

ये भी पढ़ें :बगहा में चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details