बेतिया:सार्वजनिक जगहों पर जल जमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद हरकत में दिखाई पड़ा. बारिश होने के कारण जिले में काफी दिनों से जल जमाव की समस्या बनी हुई थी. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था. ईटीवी भारत ने इस जन समस्या को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद नगर परिषद हरकत में आया और अगली बारिश से पहले साफ-सफाई कराने पहुंचा.
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को लगाई फटकार
ईटीवी भारत पर खबर आने के बाद बेतिया नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया संत कबीर चौक पहुंची. वहां उन्होंने जल जमाव को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने विश्वामित्र मार्केट के दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा. दरअसल, दुकानदारों ने अवैध रूप से सड़क के दोनों तरफ बने नाले वाले हिस्से में अतिक्रमण कर रखा था. जिस कारण बरसात के वक्त हर साल संतकबीर चौक पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है.