बेतिया: पश्चिम चंपारण के लॉरिया प्रखण्ड में 6वें चरण के मतदान (6th Phase Of Voting In Bettiah) को लेकर गड़बड़ी का आरोप (Alligation Of Interrupted In Voting) लगाया गया है. यह आरोप बसवरिया पंचायत के हारी हुई मुखिया प्रत्याशी के पति ने लगाया है. प्रत्याशी के पति ने कहा कि अगर शपथ ग्रहण हुआ, तो पूरे इलाके में खून-खराबा किया जाएगा. वहीं, मुखिया प्रत्याशी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित चुनाव प्रकिया में कार्यरत सभी कर्मियों के विरूद्ध उच्च न्यायालय में पीआईअल दायर कर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:मोदी-शाह के बाद नीतीश सरकार ने योगी, हेमंत सोरेन और राबड़ी को दी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए हारे हुए मुखिया प्रत्याशी फैजाना शबनम के पति ने भरी सभा में सरकार को चेताते हुए फरमान जारी किया है. शब्बीर उर्फ मुन्ना ने कहा है कि अगर नव निर्वाचित का शपथ ग्रहण हुआ, तो इलाके में खून-खराबा हो जाएगा. शब्बिर ने लौरिया प्रखंड के बगही बसवारिया पंचायत गांव में अपने निवास पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर नरकटियांगंज के एसडीएम धनंजय कुमार ने कार्रवाई करने की बात कही है.