बेतिया: मंगलवार को मझौलिया थाना ने मुखिया सहित चार अन्य लोगों को शराब पीते गिरफ्तार किया है. शेख मझरिया पंचायत के मुखिया जाकिर हुसैन और अन्य चार को पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबारी और शराबियों में हड़कंप मच गया.
बेतिया: शराब पीते मुखिया सहित चार अन्य गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
बेतिया में मंगलवार को शराब पीते मुखिया सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें मझौलिया पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शेख मझरिया पंचायत के मुखिया जाकिर हुसैन और अन्य चार एक टेम्पो में बैठकर शराब पी रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने सभी का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया.
सभी को भेजा गया जेल
जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया. मझौलिया प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में शेख मझरिया पंचायत के मुखिया जाकिर हुसैन, अशोक कुमार, लाल बच्चन साह, जाखिर हुसैन खान, मुकेश कुमार को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.