बगहा में मोहर्रम के दौरान प्रदर्शन और हंगामा बगहा:मोहर्रम के दिन शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में बगहा नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बगहा नगर थाना क्षेत्र के रहमान नगर, अंसारी टोला व अन्य मुहल्ले के लोगों द्वारा मोहर्रम के दिन रात्रि जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. दरअसल रात्रि में जुलूस और प्रदर्शन पर बैन होने के बावजूद कुछ खास मुहल्ले के लोगों ने पुलिस के आदेश को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. मामले को लेकर एसपी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पढ़ें-Muharram 2023: वर्षों पुरानी परंपरा टूटी, बिहारशरीफ में लोगों ने नहीं निकाला ताजिया जुलूस, जानें वजह
बगहा में मोहर्रम के दौरान प्रदर्शन और हंगामा: इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए 44 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की मोहर्रम के मौके पर शांति समिति की बैठक की गई थी. बैठक के दौरान ही सभी को सारे नियम कानून से अवगत करा दिया गया था. जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उसके बावजूद नियमों को ताक पर रखा गया.
ताजिया जुलूस के दौरान प्रदर्शन और हंगामा "ताजिया जुलूस में किसी भी तरह के हथियार और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध था. साथ ही रात्रि में ताजिया निकालने और प्रदर्शन करने पर बैन लगा हुआ था. बावजूद इसके मस्तान टोला, रतनमाला रहमत नगर, डफाली टोला व अंसारी टोला के लोगों द्वारा देर रात ताजिया जुलूस निकालकर प्रदर्शन व हंगामा किया गया."- अनिल कुमार सिन्हा,नगर थानाध्यक्ष
44 लोगों पर नामजद और 150 अज्ञात पर प्राथमिकी: पुलिस प्रशासन का कहना है कि लोगों द्वारा जुलूस निकालने और हंगामा करने से शांति व्यवस्था भंग हुई. लिहाजा एसपी के निर्देश पर चिन्हित कर 44 लोगों पर नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.