मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के खोड़ीपाकर तकिया गांव निवासी मुमताज अंसारी का शव पांच माह बाद सउदी अरब से उसके घर पहुंचा. सरकार और जिला प्रशासन की मदद से बीती रात युवक का शव उसके घर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा कि मृतक 9 महीने पहले सउदी अरब काम करने गया था. जहां एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, जिसके शव को जिला के श्रम अधीक्षक के प्रयास से सरकारी खर्च पर घर तक पहुंचाया गया.
18 जून को हादसे में गई थी जान: मिली जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि के खोड़ीपाकर तकिया गांव का मुमताज अंसारी 9 माह पूर्व एक साथी के साथ सउदी अरब काम करने गया था. जहां वह मजदूरी कर रहा था. विगत 18 जून को एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, जिसकी जानकारी सउदी दूतावास से भारत सरकार मिली. सरकार ने विगत सितंबर महीने में जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन के श्रम विभाग ने जानकारी मिलने के बाद अपनी सक्रियता दिखाई.
सरकारी खर्च पर विमान से लाया गया शव: वहीं, श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश मृतक के हरसिद्धि स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मिले. जहां मृतक के पिता समीर अंसारी ने अपने पुत्र के शव को सउदी से लाने का अनुरोध किया. श्रम अधीक्षक के निरंतर प्रयास करते हुए सरकारी खर्च पर मृतक के शव को विमान से सऊदी अरब से पटना लाया गया. फिर पटना से हरसिद्धि पहुंचाया गया. साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान को भी उपब्ध कराया. सरकार से एक लाख रुपए का चेक मुावजा राशि के रूप में परिजनों को दी गई. इस मौके पर श्रम विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.