मोतिहारी: जिले में छठे चरण में मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सारी मुक्कमल तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम और अन्य चुनाव सामाग्रियों के साथ कर्मी अपने अपने बूथ की तरफ निकल पड़े हैं. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में रविवार को होने वाले मतदान में हमेशा की तरह निर्णायक भूमिका में थारू जनजाति ही रहेंगे. ऐसे में यहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
विदित हो कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है. उनके भाग्य का फैसला 16 लाख 871 मतदाताओं के हाथ में है. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1701 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 639 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. वैसे तो मतदान सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा. लेकिन, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी.
जानकारी देते ईटीवी संवाददाता संवेदनशील बूथों पर हैं खास इंतजाम
नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इन खास क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़े प्रबंध के मद्देनजर बीएसएफ, एसएसबी सहित सीआरपीएफ बटालियन की टुकड़ी तैनात की गई है. इस क्षेत्र की खासियत रही है कि थारू मतदाताओं का झुकाव जिस पार्टी के तरफ होता है, जीत का सेहरा उसी के सिर पर बंधता है.
मुख्य मुकाबला जेडीयू और कांग्रेस के बीच
ऐसे में अभी तक मुख्य मुकाबला यहां से जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो व कांग्रेस उम्मीदवार शास्वत केदार के बीच ही माना जा रहा है. रविवार को चुनाव सम्पन्न होते ही कुल 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. इंतजार रहेगा तो सिर्फ 23 मई का जिस दिन यह तय हो जाएगा कि आखिर मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताया है.